भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने क्रिकेट के हर प्रारूप से रिटारमेंट ले ली। मुनफ ने भारतीय टीम के लिए छह जुलाई 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। 35 वर्ष के मुनफ पटेल का क्रिकेट करियर 15 वर्षों का रहा।संन्यास के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि क्रिकेट को अलविदा कहने के पीछे कोई खास कारण नहीं है। अब मेरी उम्र हो चुकी है और फिटनेस भी पहले जैसी नहीं है। अब युवा खिलाड़ी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और ऐसे में ये अच्छा नहीं लगता कि आप अपनी बारी का इंतजार करते रहो। सबसे बड़ी बात ये कि क्रिकेट खेलने के प्रति मेरे अंदर अब पहले जैसी इच्छा नहीं रही। उन्होंने कहा कि मैं वर्ष 2011 में धौनी की कप्तानी में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा था और ये मेरी जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा था।खबरों की मानें तो मुनफ पटेल आगे दुबई में आयोजित होने वाली टी 20 लीग में खेलते नजर आएंगे वहीं वो क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद युवाओं को क्रिकेट के गुर सीखाते नजर आ सकते हैं। मुनफ आइपीएल में गुजरात लायंस के साथ जुड़ने से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए 13 टेस्ट, 70 वनडे और तीन टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।बता दें कि घरेलू क्रिकेट में मुनफ पटेल ने बड़ोदा और गुजरात टीम का प्रतिनिधित्व किया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 69 मैचों में उन्होंने 24.43 की औसत से 231 विकेट लिए हैं। उन्होंने 140 लिस्ट ए मैच और 97 टी 20 मैच खेले हैं। उन्होंने मार्च 2006 में मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 25 रन देकर चार विकेट लिए थे और टेस्ट में ये उनका बेस्ट प्रदर्शन था।