दिल्ली में अब हैंड सैनिटाइजर की कोई कमी को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार ने कमर कस ली है । सरकार का दावा हैं कि अब इसकी कमी नहीं आने दी जाएगी। दिल्ली सरकार ने कॉस्मेटिक्स और ड्रग मैनुफैक्चरर को 30 जून 2020 तक बिना लाइसेंस के हैंड सैनिटाइजर बनाने की छूट दी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने इससे संबंधित आदेश की कॉपी ट्वीट की है। उन्होंने बताया कि बाजार में हैंड सैनिटाइजर की कमी को देखते हुए दिल्ली में ड्रग और कॉस्मेटिक्स के सभी निर्माताओं को एथेनॉल पर आधारित ऐसी वस्तुओं के उत्पादन की अनुमति दी गई
दिल्ली सरकार के इस फैसले से राष्ट्रीय राजधानी में हैंड सैनिटाइजर की कमी को पूरा किया जा सकेगा। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल कोरोना के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली में हैंड सैनिटाइजर की बहुत मांग है। ऐसे में बहुत से लोगों को हैंड सैनिटाइजर मेडिकल की दुकानों से नहीं मिल रहा है।
—-
भरत पांडेय