गजब है राजस्थान की कांग्रेस सरकार अपने ही वादे और दावों पर सवाल खड़े कर देती है । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकारी वेबसाइट पर ऐलान कर दिया है की राजस्थान में बिजली गुल हो सकती है । उद्योगों को सिर्फ 50 फीसदी ही बिजली मुहैया होगी । क्योंकी राजस्थान में कोयला की कमी हो चुकी है । मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर आदेश जारी कर ये फरमान सुनाया है । हवाला भी 16 राज्यों का देते हुए मुख्यमंत्री ने आदेश जारी कर दिया है की रोस्टर के आधार पर बिजली की कटौती शहरों और गांवों में की जाएगी । लोगों से बकायदा अपील जारी कर गर्मी में झुलसने की अपील की है । कोई नई बात नहीं है भारत में सबसे गर्म राज्य राजस्थान ही हैं लेकिन मुख्यमंत्री ने बिजली कटौती को राष्ट्रीय संकट होने का ऐलान कर दिया । तीन सालों से सत्ता के शिर्ष पर बैठे गहलोत हर साल होने वाली समस्या का कोई समाधान निकाल नहीं पाए । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में निवेशकों को निवेश करने का खुला न्योता दिया है । 7-9 अक्टूबर को इसके लिए मेगा इवेंट का आयोजन भी रखवा दिया है। सरकारी वेबसाइट पर बकायदा इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया है । कहावत पुरानी है लेकिन गहलोत पर सटीक बैठ रही है । घर में नहीं दाने गहलोत चले भुनाने ।