राजस्थान के अलवर जिले में एक युवक से नाक रगड़वाने के विवाद के बीच अब युवक के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार गोकुलपुर निवासी विशंभर दयाल पुत्र सूरजभान धानक ने रिपोर्ट दी कि उसके गांव के राजेश कुमार मेघवाल पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल ने अपनी फेसबुक आईडी बना रखी है।
चार-पांच दिन पहले उसने अपनी फेसबुक आईडी से भगवान श्री राम और श्री कृष्ण पर अपमानजनक टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को भड़काया। रिपोर्ट में राजेश कुमार मेघवाल का साथ देने वाले 11 लोगों का भी नाम दिया है। जिसमें गांव के राजेश कुमार, कपिल चौरडिया, सुरेंद्र चौरडिया, अरविंद चौरडिया, अजय, समीर चौरडिया, विक्रम, टिंकू, किरोड़ी, राहुल तथा समीर के नाम शामिल हैं। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
दो दिन पहले राजेश कुमार मेघवाल ने भी मंदिर में जबरन नाक रगड़वाने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।