
राजस्थान में एक और पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति का गला काटकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, वेबसीरीज और सीआईडी के एपिसोड देखकर इस हत्या को अंजाम दिया गया. हत्या के लिए वारदात से 20 दिन पहले एक नया सिमकार्ड भी खरीदा गया था.
पुलिस के मुताबिक, जयपुर के मुहाना थाने में 16 अगस्त को सुमेर नगर फुटबाल ग्राउंड के पास रोड के किनारे एक व्यक्ति की डेड बॉडी पड़ी होने की सूचना मिली. जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो लाश खून से लथपथ थी. मृतक मनोज कुमार रैगर के साथ ई-रिक्शे में बैठे व्यक्ति पर पुलिस को शक हुआ तो पता चला कि मृतक की पत्नी सन्तोष और उसके दोस्त ऋषि श्रीवास्तव व मोहित शर्मा द्वारा हत्या की बात सामने आई.