17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime भारतीय सेना की शूरवीरता ने खोली पाकिस्तानियों की पोल, पाकिस्तानी सेना ने...

भारतीय सेना की शूरवीरता ने खोली पाकिस्तानियों की पोल, पाकिस्तानी सेना ने उठाए आतंकियों के जनाजे, तो दुनिया पहचान रही- ये आतंकी नहीं सैन्य अफसर ही थे!

12

ऑपरेशन सिंदूर में जिस सटीकता से भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान में छिपे दहशतगर्दों को तबाह किया है, उससे पूरे पाकिस्तान में बौखलाहट है। पाकिस्तानी सेना में हड़कंप है- क्योंकि आतंकी बनकर काम कर रहे उनके अफसर मारे गए हैं।

  1. मुदस्सर खादियां खास उर्फ अबू जुंदाल

भारतीय सेना के हमले में लश्कर का टॉप कमांडर मुदस्सर खादियां खास उर्फ अबू जुंदाल मारा गया जिसे की मरकज तैयबा मुरीदके का प्रभारी माना जाता था। पाक सेना ने उसे गार्ड ऑफ ऑनर दिया, जो कि सिर्फ सेनाओं के अफसरों को मिलता है।

  1. हाफिज मुहम्मद जमील: मसूद अजहर का साला

ऑपरेशन सिंदूर में जैश-ए-मोहम्मद का हाफिज मोहम्मद जमील मारा गया तो मौलाना मसूद अजहर के इस साले को बहावलपुर में दफनाने बड़ी मात्रा में पाक फौजी पहुंचे, स्पष्ट है कि मदरसों में आतंकियों का गढ़ चला रही पाक फौजों की नींव हिल चुकी है।

  1. मोहम्मद यूसुफ अजहर: घोसी उस्ताद

पाक जनरल या कहें मसूद अजहर के रिश्तेदार युसुफ अजहर के मारे जाने से पाक सेना खून के आंसू रो रही है, क्योंकि यही पाक अफसर है, जिसने आतंकी के रुप में IC-814 विमान अपहरण में भूमिका निभाई थी और जम्मू-कश्मीर में कई हमलों का मास्टरमाइंड था

  1. कमांडर खालिद उर्फ अबू अकाशा

लश्कर का एक और कमांडर खालिद उर्फ अबू अकाशा मारा गया तो पाक सेना के अधिकारी और डिप्टी कमिश्नर उसे दफनाने पहुंचे, इससे भी साफ है कि पाकिस्तानी सेना के अधिकारी ही आतंकी थे।

साफ है कि पाकिस्तानी सेना के कमांडर ही आतंक का गढ़ चला रहे थे और अब पाकिस्तान की पोल खुल चुकी है। लिहाजा पाकिस्तान बौखलाहट में सीमा पर हमले कर रहा है- लेकिन उसके सारे हमले नाकाम हो रहे हैं और पाकिस्तानी भारतीय सेनाओं के हिम्मत के आगे पाक एयरबेस भी ताश के पत्तों की तरह गिर रहे हैं