17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood दमदार है तापसी-भूमि की फिल्म सांड की आंख का ट्रेलर

दमदार है तापसी-भूमि की फिल्म सांड की आंख का ट्रेलर

6

फिल्म सांड की आंख शुरू से ही चर्चा में हैं। अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म का ट्रेलर आते ही छा गया है। तापसी पन्नू ने ट्विटर पर इसे साझा करते हुए लिखा, “आ गया… मेहनत से हमारा प्यार… लेकिन ये वाला हम सब की माताओं को समर्पित है”।

रिलायंस एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर इसे अपलोड किया गया है और कुछ ही घंटों में इस पर हजारों की संख्या में व्यूज, लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं। 3 मिनट 6 सेकंड का ये ट्रेलर काफी दमदार है।

उत्तर प्रदेश का जौहरी गांव साल 1988 तक भारत की किसी अन्य गांव की तरह ही था। लेकिन इसी दौरान गांव में कुछ ऐसा हुआ जो इसे नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर ले गया। 50 की उम्र में दो दादियों ने बंदूक उठाई और इस मुकाम पर पहुंचा दिया जिसकी कल्पना भारत ने शायद ही कभी की थी। उन्होंने कुल मिलाकर 352 मैडल्स जीते। ये फिल्म रियल स्टोरी बेस्ड है।