17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood ‘हाउसफुल 4’ का पोस्टर आया सामने, 1419 में शुरू हुई कहानी 2019...

‘हाउसफुल 4’ का पोस्टर आया सामने, 1419 में शुरू हुई कहानी 2019 में होगी खत्म

3

अक्षय कुमार की हिट फ्रेंचाइजी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ का सबको इंतजार था। आखिरकार अक्षय ने अपने फैंस के फिल्म के पोस्टर के साथ ये तोहफा दे ही दिया। फिल्म के दो नए पोस्टर सामने आए हैं। जिसमें अक्षय कुमार बाल्ड लुक में नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में अक्षय कुमार गुस्से में हैं और धनुष से निशाना साध रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में अक्षय डबल रोल में हैं।

फॉक्स स्टार इंडिया ने पोस्टर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘कहानी की थी बाला ने 1419 में, मगर खत्म हैरी करेगा 2019 में। इस पागलपन के लिए तैयार हैं… ‘हाउसफुल 4’ का ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज होगा।’इससे पहले अक्षय कुमार ने फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया था।

उसमें बताया गया था कि फिल्म की कहानी साल 1419 और 2019 की होगी। मल्टीस्टारर इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, कृति सेनन, राणा दग्गुबाती, पूजा हेगड़े और चंकी पांडे नजर आएंगे। इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।