17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news चौखुटिया में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की मांग को लेकर निकली पदयात्रा...

चौखुटिया में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की मांग को लेकर निकली पदयात्रा देहरादून पहुंची, मुख्यमंत्री धामी से मिला प्रतिनिधिमंडल

7

चौखुटिया क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की मांग को लेकर शुरू हुई जनपदयात्रा बुधवार को राजधानी देहरादून पहुंची। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से बना यह प्रतिनिधिमंडल सचिवालय की ओर कूच करने निकला, लेकिन पुलिस ने उन्हें सचिवालय परिसर के पास ही रोक लिया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात का अवसर मिला।

मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने चौखुटिया क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देने के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया कि सरकार ने चौखुटिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के उन्नयन के लिए शीघ्र शासनादेश जारी किया है।

जारी आदेश के अनुसार, चौखुटिया अस्पताल की क्षमता 30 से बढ़ाकर 50 बिस्तरों की कर दी गई है। इसके साथ ही अस्पताल में चरणबद्ध रूप से अन्य आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं को भी सुदृढ़ किया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उनके निकट ही उपलब्ध हो सकें।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इस निर्णय से चौखुटिया और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को काफी राहत मिलेगी। अब उन्हें उपचार के लिए दूरस्थ जिलों की ओर नहीं जाना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक को मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं नजदीक ही उपलब्ध हों।