जज ने नहीं सुनाया हक में फैसला, नाराज वकील ने दिया श्राप ‘तुम्हें कोरोना संक्रमण हो जाए

0

कलकत्ता हाईकोर्ट में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। हक में फैसला न होने पर एक वकील ने जज को श्राप दे दिया। कलकत्ता हाईकोर्ट में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक वकील ने जज द्वारा उसके हक में फैसला न सुनाए जाने पर नाराज होकर जज को श्राप दे दिया। वकील ने फैसला देने वाले जज से कह दिया कि तुम कोरोना संक्रमण के शिकार हो जाओ। इतना ही नहीं वकील ने जज को अपने खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी उकसाया। इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में खलबली मच गई, वहीं दूसरी ओर इस घटना के बाद कोर्ट वकील के दुर्व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई कर सकता है। यह घटना उस वक्त हुई जब जस्टिस दिपांकर दत्ता की कोर्ट में एक मामले पर सुनवाई के बाद फैसला सुनाया गया था।

अर्जेंट हियरिंग का आवेदन नहीं हुआ स्वीकार

कोरोना संक्रमण की वजह से हाईकोर्ट का कामकाज भी प्रभावित हुआ है। इस वजह से सिर्फ अर्टेंज हियरिंग ही की जा रही है। वकील बिजोय अधिकारी द्वारा जस्टिस दीपांकर दत्ता की कोर्ट में अर्जेंट हियरिंग का आवेदन लगाया था। अधिकारी द्वारा लगाए गए आवेदन में बस की होने वाली नीलामी पर स्टे देने की मांग की गई थी। अधिकारी के क्लाइंट द्वारा एक राष्ट्रीयकृत बैंक से लोन लेकर उसे चुकाया नहीं गया था इसके बाद बैंक द्वारा उसे डिफॉल्टर मानते हुए बस की नीलामी की जा रही थी। इस मामले पर लग आवेदन पर सुनवाई से जस्टिस दत्ता ने इन्कार कर दिया था। उन्होंने इस मामले को अर्जेंट हियरिंग के तहत नहीं माना।