17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Celebrity राजीव गांधी की हत्या पर आ रही है ‘The Hunt: The Rajiv...

राजीव गांधी की हत्या पर आ रही है ‘The Hunt: The Rajiv Gandhi Assassination Case’ वेब सीरीज़, आप इसे देखना पसंद करेंगे?

10

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या को लेकर एक नई वेब सीरीज़ जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है। इस थ्रिलर सीरीज़ का नाम है ‘The Hunt: The Rajiv Gandhi Assassination Case’, जो दर्शकों को 1991 की उस चौंकाने वाली घटना के बाद की 90 दिन की जाँच और मैनहंट की कहानी दिखाएगी।

क्या है सीरीज़ की कहानी?

यह वेब सीरीज़ CBI और SIT द्वारा की गई उस कठिन जांच को दिखाती है, जिसमें देशभर में अभियुक्तों की तलाश की गई थी। सीरीज़ में जांच एजेंसियों की निर्देशन और लेखन
सीरीज़ को नेशनल अवॉर्ड विजेता निर्देशक नागेश कुकुनूर ने डायरेक्ट किया है। उनके साथ रोहित बनवालिकर और श्रीराम राजन ने इसे लिखा है। कहानी अनिरुद्ध मित्रा की चर्चित किताब ‘Ninety Days’ पर आधारित है, जो इस जांच का प्रत्यक्ष विवरण है।

मुख्य कलाकार
अमित सियाल – डी.आर. कार्तिकेयन (SIT चीफ)

साहिल वैद – SP CBI

भगवती पेरुमल, दनिश इकबाल, गिरीश शर्मा, विद्युत गर्ग जैसे कई कलाकार इस थ्रिलर में प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।

कब और कहाँ देखें?
‘The Hunt’ वेब सीरीज़ 4 जुलाई 2025 से Sony LIV पर स्ट्रीम की जाएगी।

क्यों देखें?
अगर आप राजनीति, जासूसी, और सत्य घटनाओं पर आधारित थ्रिलर पसंद करते हैं, तो यह सीरीज़ आपके लिए बेहद खास है। यह केवल एक हत्या की कहानी नहीं, बल्कि भारत के इतिहास के एक सबसे संवेदनशील मोड़ की परतें खोलती है।