17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood “दूसरा” फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ आउट दिखेगा सौरभ गांगुली के जश्न का...

“दूसरा” फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ आउट दिखेगा सौरभ गांगुली के जश्न का टशन…. 

4

डेल्ही बैली और बैल्कमेल जैसी फिल्में बना चुके फिल्ममेकर अभिनय देव की नई फिल्म “दूसरा” का फर्स्ट लुक गुरूवार को लॉन्च किया गया। जो सौरभ गांगुली के जश्न को याद दिलाता है। यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है। फर्स्ट लुक में एक दीवार पर सौरभ गांगुली की टी-शर्ट लहराने वाली ऐतिहासिक तस्वीर है उसी दीवार पर बनी खिड़की में से एक उदास लड़की नीचे देख रही है।

फिल्म में अहम भूमिका प्लाबिता ठाकुर और अंकुर विकल निभा रहे है। प्लाबिता ठाकुर इससे पहले पीके और लिपस्टिक अंडर माय बुर्का में नजर आ चुकी है। वहीं अंकुर विकल स्लमडॉग मिलेनियर में नजर आए।

फिल्म का फर्स्ट लुक 2002 में सौरव गांगुली के टीशर्ट उतारकर लहराने वाले पल की याद दिलाता है। उस साल नाटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हराया था। जीत की खुशी में लॉर्ड्स स्टेडियम की बालकनी में सौरव गांगुली अपनी टी-शर्ट उतारकर उसे हवा में लहराने लगे थे।

रिपोर्ट-प्रीति शर्मा