17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood फिल्म ‘लुका छुपी’ को महाशिवरात्रि से हुआ फायदा

फिल्म ‘लुका छुपी’ को महाशिवरात्रि से हुआ फायदा

6

 पिछले हफ्ते की रिलीज फिल्म लुका छुपी ने सोमवार को महाशिवरात्रि का जमकर फायदा उठाते हुए बेहतर कमाई की और इसी के साथ ये फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन के लिए अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित होने जा रही है। बता दें कि इससे पहले इस फिल्म ने शुरुआती हफ्ते में ताबड़तोड़  कमाई कर सिनेमाघरो में अपनी पकड़ मजबुत कर ली है। अब तक भारत में फिल्म की कमाई कुल 40.03 करोड़  हो चुकी है और फिल्म जल्द ही ये फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार भी कर सकती है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ साथ  कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा है और इसकी कहानी लिव इन रिलेशनशिप से जुड़े कपल पर आधारित है जिसमें कि यह कपल खुद को शादीशुदा बता कर फंस जाते हैं।

तमाम ट्विस्ट और टर्न्स  के साथ ये फिल्म दर्शकों  को बांधे रखती है और साथ ही इस फिल्म को दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर इस  फिल्म को सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म सोन चिड़िया और मल्टीस्टारर फिल्म टोटल धमाल से टक्कर मिल रही है। गौरतलब है कि इसके मुकाबले  सोन चिड़िया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है जबकि अनिल कपूर और अजय देवगन की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल  ने 9 दिनों के अंदर ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, तो ऐसे में अब ये देखना होगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब होगी।