17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news खेलों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का PM मोदी के प्रयासों...

खेलों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का PM मोदी के प्रयासों का असर अब इंटरनेशनल मेडल टैली में देखने को मिल रहा- मंत्री अनुराग ठाकुर

2

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गांधीनगर में साई में खिलाड़ियों के साथ बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम देखा। मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा खेलों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए किए गये प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों का असर अब इंटरनेशनल मेडल टैली में देखने को मिल रहा है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आज गुजरात के दौरे पर हैं। गांधीनगर स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के परिसर में सुबह मंत्री ने खिलाड़ियों के साथ बैठकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम देखा।

खिलाड़ियों से बातचीत के दौरान उन्हें कुछ सुझाव भी मिले। बाद में मीडिया से बातचीत में मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्रभाई मोदी द्वारा खेल क्षेत्र को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए किए गए प्रयासों का परिणाम इंटरनेशनल मेडल टैली में देखा जा रहा है।

जिस तरह से टोक्यो ओलंपिक, पैरालंपिक, डिफ्लिम्पिक्स आदि में पदकों की संख्या में वृद्धि हुई है, उससे पता चलता है कि आने वाले दिनों में हमारे एथलीट नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेल क्षेत्र को अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे से वंचित नहीं किया जाना चाहिए।