चक्रवाती तूफान ने आसानी से मोड़ा अपना रास्ता, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों को किया गया अलर्ट

4
आंध्र प्रदेश: मौसम विभाग का कहना है कि असानी चक्रवाती तूफान ने अपना रास्ता बदल दिया है। इसके चलते आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की आशंका भी है। मौसम विभाग ने अलर्ट तक जारी किया है।
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव की वजह से बना हुआ चक्रवाती तूफान ‘असानी’ से मंगलवार को आंध्र और ओडिशा के तटों के समानांतर आने वाला था लेकिन मौसम विभाग का ये कहना है कि तूफान ने अपना रास्ता को बदल दिया है। अब मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का ये कहना है कि काकीनाड़ा और विशाखापट्टनम के बीच में यह तूफान ज्यादा तबाही भी मचा सकता है।
सिंहला में असानी का मतलब गुस्सा होता है। यह तूफान अब उत्तरपश्चिम की तरफ से आगे बढ़ रहा है। बीते एक दिन से ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में तेज हवा और बारिश भी देखी जा रही है। आंध्र में कई जगहों पर पेड़ जड़ से उखड़ तक गए है।मौसम विभाग का ये कहना है कि चक्रवात धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर मुड़ रहा है।