17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood फिल्म पठान देखने गए दर्शकों ने किया हंगामा, वजह जानकर रह जाएंगे...

फिल्म पठान देखने गए दर्शकों ने किया हंगामा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

4

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख की नई रिलीज होने के बाद कमाई के नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. दर्शक इस फिल्म को इस कदर पसंद कर रहे हैं कि ज्यादातर सिनेमा हॉल में हाउस फुल का बोर्ड लग गया है. इसी क्रम में राजस्थान के एक मूवी हॉल में सीट नहीं मिलने पर दर्शकों ने जमकर बवाल किया. राजस्थान के कोटा में पठान फिल्म को लेकर लोगों ने नटराज सिनेमा में बवाल काटा. सीटिंग से ज्यादा टिकट बेच देने की वजह से लोगों को हॉल के अंदर जगह नहीं मिली जिसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।

ReadAlso; दरगाह पहुंची राखी सांवत, चादर चढ़ा मां की तबीयत ठीक होने की मांगी दुआ

लोगों को हंगामा करता देख सिनेमा हॉल और कैंटीन के कर्मचारी भाग गए जिसके बाद लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. हॉल के बाहर जहां लोग अपना गुस्सा उतार रहे थे वहीं दूसरी तरफ कैंटीन में लूटपाट जैसा नजारा दिखा. लोगों का आरोप है कि सिनेमा संचालक ने सीट से ज्यादा टिकटें बेच दी जिससे लोगों को अंदर जगह नहीं मिली. बवाल होने के बाद सिनेमा संचालक ने कई दर्शकों का पैसा वापस कर दिया. बता दें कि रिलीज होने के दो दिनों के भीतर ही किंग खान की फिल्म पठान ने कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया है. शाहरुख की फिल्म दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर चुकी है।