17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए पहुंची टीम इंडिया, शुभमन गिल संभालेंगे...

भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए पहुंची टीम इंडिया, शुभमन गिल संभालेंगे कमान, 20 जून से लीड्स में पहला मुकाबला

13

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर पहुंच गई है, जहां वह 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम से भिड़ेगी। यह सीरीज भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र की शुरुआत होगी। इस दौरे की खास बात यह है कि भारतीय टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना मैदान पर उतरेगी, जिन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

गिल के कंधों पर कप्तानी की जिम्मेदारी

इस नई टेस्ट टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें खिलाड़ी एयरपोर्ट पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। टीम के साथ मुख्य कोच गौतम गंभीर भी मौजूद हैं।

वीडियो में तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह मजाक करते हुए कहते हैं, “रात में बंदे ने चश्मा पहना हुआ है”, वहीं साई सुदर्शन कहते हैं, “भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनकर उत्सुक हूं।” खिलाड़ी हल्के-फुल्के मूड में दिखे, जिससे माहौल सकारात्मक नजर आया।

अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का संतुलन

इस बार टीम में कई युवा चेहरे हैं तो कुछ पुराने खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है। करुण नायर की आठ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है, वहीं शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर भी लंबे अंतराल के बाद टीम में लौटे हैं। केएल राहुल, करुण नायर और यशस्वी जायसवाल पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके थे और वे इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अभ्यास मैच में हिस्सा ले रहे हैं।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट शृंखला कार्यक्रम:

पहला टेस्ट: 20 जून, लीड्स

शेष चार मैचों की तारीख और स्थल जल्द घोषित किए जाएंगे

भारतीय टेस्ट टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

इस नई टेस्ट टीम से भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को बड़ी उम्मीदें हैं। रोहित-विराट युग के बाद यह पहला बड़ा टेस्ट अभियान होगा, जहां टीम के युवा सितारे अपनी काबिलियत साबित करने और भारत को WTC चैंपियनशिप की दौड़ में मजबूत शुरुआत दिलाने के लिए बेताब हैं।