17.6 C
New York
Friday, January 23, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news वाराणसी पहुंचे टाटा संस के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखरन ने काशी तमिल संगमम...

वाराणसी पहुंचे टाटा संस के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखरन ने काशी तमिल संगमम का किया दौरा

28

टाटा सन्स के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखरन ने ‘काशी तमिल संगमम्’ के आयोजन स्थल बीएचयू एम्फीथिएटर मैदान का दौरा किया। इस अवसर पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कुलपति सुधीर कुमार जैन ने उन्हें ‘काशी तमिल संगमम्’ का स्मृति चिन्ह भेंट किया। वहीं, चंद्रशेखरन ने कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए सभी स्टॉलों का दौरा किया।

टाटा सन्स के अध्यक्ष ने ‘काशी तमिल संगमम्’ में शामिल होने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। चंद्रशेखरन ने कहा, “काशी व तमिलनाडु का संबंध हजारों वर्षों से है और साहित्य, कला, संस्कृति व भोजन के विभिन्न रूपों में इस संबंध का प्रदर्शन काफी सराहनीय है। यह काशी और तमिलनाडु के बीच एकीकरण को बढ़ावा देगा।” उन्होंने आगे कहा कि यह एक शानदार पहल है और वास्तव में ‘एक भारत- श्रेष्ठ भारत’ की भावना का प्रतिनिधित्व करती है।