सीरियाई वायु सेना ने मिसाइल हमलों को रोका : सरकारी मीडिया

1

सीरिया की वायु सेना ने बृहस्पतिवार को राजधानी दमिश्क पर मिसाइलों को बीच में ही रोक कर मार गिराया। सरकारी मीडिया ने हमले के स्रोत की स्पष्ट जानकारी दिए बगैर यह खबर दी। सरकारी एजेंसी सना ने कहा, ‘‘हमारी वायु सेना ने दमिश्क पर शत्रु मिसाइलों को बीच में ही रोक दिया और मार गिराया। मिसाइलों को गोलन हाइट्स से दागा गया था।’’ उसने बताया कि कई मिसाइलों को लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही बीच में रोक दिया गया और मार गिराया गया। सना ने सीरियाई सेना के एक सूत्र के हवाले से बताया कि यह हमला स्थानीय समयानुसार रात 11 बजकर 45 मिनट पर हुआ।

उस समय दमिश्क में विस्फोटों की तेज आवाज सुनी गई। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने इजराइल को हमले के लिए जिम्मेदार बताया। हालांकि उसने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। ब्रिटेन स्थित निगरानी संगठन ने कहा कि हमला राजधानी के समीप ईरान समर्थित मिलिशिया को निशाना बनाकर किया गया। इजराइल, सीरिया में ईरान समर्थित मिलिशया को निशाना बनाकर अक्सर हमले करता है। उसका कहना है कि उसका मकसद सीरिया में तेहरान की सैन्य मौजूदगी को खत्म करना है।