17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home राज्य Kashmir जम्मू कश्मीर को लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान कभी भुलाया नहीं...

जम्मू कश्मीर को लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान कभी भुलाया नहीं गया- विनोद तावड़े

6

भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए जम्मू में बीजेपी ने स्थापना दिवस मनाया जिसमें बड़ी तादात में जम्मू कश्मीर के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया ….श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने धारा 370 के खिलाफ जम्मू में नारा दिया था ‘एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे. जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 का विरोध करने पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया था । जिसके बाद हिरासत में ही इलाज के दौरना उनकी मौत हो गई । भारतीय जनता पार्टी लगातार जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा दिए जाने का विरोध करती रही है । अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू में विनोद तावड़े के नेतृत्व में बीजेपी ने अपना स्थापना दिवस मनाया ।

भारतीय जनता पार्टी का जम्मू कश्मीर को लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान कभी भुलाया नहीं गया । भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा से नारा दिया है ‘ जहां हुआ मुखर्जी बलिदान वो कश्मीर हमारा है”  जम्मू कश्मीर की सड़कों पर बगैर किसी दबाव और राजनैतिक दखल के भारतीय जनता पार्टी ने स्थापना दिवस के मौके पर रैली का आयोजन किया । इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए विनोद तावड़े ने कहा कश्मीर में कार्यकर्ता कमल की तरह है जो कश्मीर करे हर घर में कमल खिलाने का काम करेगा । भारतीय जनता पार्टी घाटी में युवाओं को रोजगार और आम लोगों के सपने को पूरा करने के लिए दृणसंकल्पित है ।