पति के लिए व्रत कर रही सुहागन ने खाया जहर, वजह हैरान कर देगी आपको

2

महोबा- जहां एक तरफ पूरा हिंदुस्थान करवा चौथ मना रहा है, सुहागन अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर एक पति की वजह से एक पत्नी मौत और जिंदगी के बीच जंग लड़ रही है। मामला उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से सामने आया है जहां एक महिला ने करवा चौथ का व्रत रखा था और पति से बातचीत करने के लिए उसे फोन मिलाया, पर फोन पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और झगड़ा इतना बढ़ गया कि महिला ने गुस्से में जहर पी लिया।

पति से झगड़ा होने पर पत्नी ने खाया जहर

परिजनों ने तुरंत महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। परिजनों की मानें तो सुधा (पीड़िता) को उसके पति ने फोन पर कुछ ऐसी बाते कह दी जो उसके दिल को लग गई और वह ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर हो गई। सुधा का पति दिल्ली की एक कंपनी में काम करता है, वह (सुधा) महोबा के पास विलवई गांव में सास-ससुर के साथ में रहती है।

हालत अब भी गंभीर- डॉक्टर

सुधा का इलाज कर रहे डॉक्टर तेजराम वर्साइयां का कहना है कि महिला के शरीर से काफी हद तक जहरीला पदार्थ निकाल लिया गया है, पर तबीयत अब भी नाजुक बनी हुई है।