17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood इंटरनेट सेंसेशन रानू की फीस को लेकर आई ऐसी खबर

इंटरनेट सेंसेशन रानू की फीस को लेकर आई ऐसी खबर

6

पश्र्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाने वाली रानू मंडल रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं। स्टेशन पर उनका गाना सुन कोई उन्हें कुछ खाने को या पैसे दे देता था । इससे उनका खर्चा चलता था । रानू के पास रहने को घर भी नहीं है । वो रेलवे स्टेशन पर ही रातें गुजारती थीं ।

अब उनके गाने का वीडियो वायरल हुआ तो हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ में मौका दिया है । इस फिल्म के लिए रानू ने गाना भी रिकॉर्ड कर लिया है । रिकॉर्डिंग का वीडियो भी हिमेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था ।

अब रानू मंडल को लेकर एक और खबर आ रही है । रानू मंडल के बारे में बताया जा रहा है कि उन्होंने इस गाने के लिए कितनी फीस ली है । रिपोर्ट के मुताबिक, हिमेश ने ‘तेरी मेरी’ गाने के लिए करीब 6-7 लाख रुपये ऑफर किए। लेकिन रानू ने इतने सारे पैसे लेने से मना कर दिया। हिमेश ने रानू को जबरदस्ती पैसे दिए और कहा कि बॉलीवुड में तुम्हें सुपरस्टार बनने से कोई नहीं रोक सकता है।