17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, हल्द्वानी में 13 मदरसे...

उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, हल्द्वानी में 13 मदरसे सील, अब तक 170 से अधिक पर गिरी गाज

75

उत्तराखंड में अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्यभर में चल रहे अवैध मदरसों की पहचान कर उन्हें सील करने का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में नैनीताल जिले के हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में प्रशासन ने रविवार को 13 अवैध मदरसों को सील कर दिया।

कार्यवाही के दौरान क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात रहा, जो अब भी सतर्कता के मद्देनजर तैनात है। अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। अवैध मदरसों के खिलाफ इस अभियान का नेतृत्व अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार रॉय कर रहे हैं। उनके साथ नगर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी, और शिक्षा विभाग के प्रतिनिधियों को मिलाकर संयुक्त टीमें बनाई गईं, जिन्होंने क्षेत्र का दौरा कर बिना किसी वैध अनुमति के चल रहे मदरसों को चिन्हित किया।

टीमों ने मौके पर पहुंचकर मदरसों के दस्तावेजों की जांच, भवन संरचना, और शिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया। जिन मदरसों के पास कोई वैध पंजीकरण या अनुमति नहीं थी, उन्हें तुरंत सील कर दिया गया।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध संस्थानों पर कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ इन मदरसों में पढ़ रहे बच्चों को वैकल्पिक शिक्षा व्यवस्था के तहत सरकारी या मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में समायोजित किया जाएगा, ताकि उनकी पढ़ाई पर कोई असर न पड़े।

अब तक कहां कितने मदरसे सील

राज्य में अब तक 170 से अधिक अवैध मदरसे सील किए जा चुके हैं। जिलेवार आंकड़े इस प्रकार हैं:

ऊधमसिंह नगर – 65

हरिद्वार – 43

देहरादून – 44

पौड़ी – 2

नैनीताल – 18 (इनमें से 13 हाल ही में हल्द्वानी में सील किए गए)

अल्मोड़ा – 1

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया है कि शिक्षा के नाम पर चल रहे किसी भी अवैध संस्थान को बख्शा नहीं जाएगा। राज्य सरकार ने विशेष सर्वेक्षण टीमें गठित की हैं जो अवैध मदरसों की जांच कर रही हैं। जिन संस्थानों की गतिविधियाँ संदिग्ध पाई गई हैं या जिनके पास निर्माण, शैक्षिक, और सुरक्षा मान्यता नहीं है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।