संविधान के 75वें वर्ष पर संसद में विशेष बहस

3

देश में संविधान को अपनाए जाने के 75वें वर्ष की शुरुआत के उपलक्ष्य में शुक्रवार को लोकसभा में संविधान पर दो दिवसीय बहस शुरू होगी। सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बहस की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बहस का जवाब देंगे। गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में 16 दिसंबर को बहस की शुरुआत करेंगे। 17 को पीएम मोदी राज्यसभा में बहस का जवाब देंगे।

लोकसभा के एजेंडे के अनुसार, संविधान पर विशेष चर्चा प्रश्नकाल के बाद शुरू होगी। विपक्ष की ओर से राहुल गांधी चर्चा की शुरुआत करेंगे। वहीं राज्यसभा में विपक्ष की ओर से खरगे बहस शुरू करेंगे। दो दिवसीय बहस से पहले पीएम मोदी ने एक रणनीतिक बैठक की, जिसमें शाह व सिंह के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए। शाह ने इससे पूर्व संसद स्थित अपने कार्यालय में नड्डा, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल व संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू समेत भाजपा के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की।

प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने भी पार्टी मुख्यालय में एक रणनीति बैठक की। इसमें अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा केसी वेणुगोपाल व जयराम रमेश समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सत्र के शेष दिनों के लिए अपनी रणनीति तैयार की।