
राजधानी देहरादून में अवैध रूप से रह रहे पांच से छह बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई को लेकर सुरक्षा एजेंसियों में हलचल तेज हो गई है, क्योंकि इस बार देहरादून पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय और राज्य की खुफिया एजेंसियां भी इस ऑपरेशन में शामिल रहीं। मामले का खुलासा आज होने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र से पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था, जो काम की तलाश में शहर में रह रहे थे। इनमें से एक व्यक्ति पहले भी कई बार देहरादून आ चुका था, जिससे एजेंसियों को उस पर शक हुआ।
इसके बाद केंद्रीय एजेंसियों और राज्य की इकाइयों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर देहरादून के विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पांच से छह और बांग्लादेशी नागरिक संयुक्त टीम की गिरफ्त में आ गए हैं।
पुलिस और खुफिया एजेंसियां आज इस मामले में मीडिया के सामने पूरी जानकारी साझा कर सकती हैं। फिलहाल इन सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनका कोई बड़ा नेटवर्क या साजिश से संबंध तो नहीं है।
राजधानी में लगातार अवैध विदेशी नागरिकों की मौजूदगी को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और ऐसी कार्रवाइयाँ भविष्य में भी जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।