मशहूर पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान मुश्किलों में फंस गए हैं। आरोप है कि राहत फतेह अली खान ने 3 साल तक विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग की है। संबंधित मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा उन्हें नोटिस भेजा गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक राहत फतेह अली खान ने 3,40,000 यूएस डॉलर अवैध तरीके से कमाए जिसमें से उन्होंने 2,25,000 डॉलर की स्मगलिंग की। मामले की जांच करते हुए अब ईडी ने FEMA के तहत उन्हें शोकाज नोटिस भेजकर दो करोड़ 61 लाख रुपये का जवाब मांगा है।
जानकारों के अनुसार अगर राहत फतेह अली खान द्वारा दिए गए जवाब से ईडी सहमत नहीं हुआ तो उन्हें स्मगलिंग की राशि का 300% जुर्माने के तौर पर देना होगा। अगर राहत फतेह खान अगर ये जुर्माना नहीं भरते हैं तो उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी हो सकता है। इसके साथ ही भारत में उनके कार्यक्रमों पर रोक भी लग सकती है।