17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news इस्लामाबाद पहुंचा शिवसेना का ‘अखड़ भारत’ का संदेश, वायरल हो रही वीडियो

इस्लामाबाद पहुंचा शिवसेना का ‘अखड़ भारत’ का संदेश, वायरल हो रही वीडियो

7
पाकिस्तान की सड़कों पर दिखे ‘अखड़ भारत’ के पोस्टर, इस्लामाबाद पहुंचा शिवसेना का ‘अखड़ भारत’ का संदेश, पुलिस और प्रशासन परेशान, सदमे में लोग

नई दिल्ली- कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही पाकिस्तान में हाहाकार मचा है। कभी पाकिस्तान के पीएम भारत से व्यापारिक संबंध खत्म करने की बात कहते हैं तो अब पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद की सड़कों पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला। इस्लामाबाद की सड़कों पर कुछ बैनर्स लगे हैं जिसमें एएनआई के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट छपा है जिसमें शिवसेना सांसद संजय राउत नजर आ रहे हैं और सांसद का वो बयान जिसमें उन्होंने बलूचिस्तान, पीओके को लेने की बात कहीं थी।

https://youtu.be/48B_CnEy6NY

बैनर्स में सबसे ऊपर लिखा है ‘महाभारत- एक कदम आगे’ और उसके नीचे सांसद संजय राउत की फोटो के स्क्रीनशॉट के साथ उनका वो बयान लिखा है जो उन्होंने संसद में अनुच्छेद 370 की चर्चा के दौरान दिया था।

पोस्टर में लिखा है-

“आज जम्मू -कश्मीर लिया है, कल बलूचिस्तान भी ले लेंगे। पोस्टर में आगे लिखा है कि ”मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी अखंड भारत के सपने को जरूर पूरा करेंगे।”