
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने मशहूर रेस्टोरेंट Bastian को बंद करने का ऐलान कर दिया है। इस रेस्टोरेंट को सेलेब्स और फूड लवर्स के बीच खास पहचान मिली थी।
शिल्पा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “हर अच्छी चीज़ का एक अंत होता है और अब समय आ गया है कि Bastian बांद्रा को अलविदा कहा जाए।”
यह फैसला उस समय लिया गया है जब हाल ही में शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। हालांकि शिल्पा ने अपने पोस्ट में इस विवाद का ज़िक्र नहीं किया, लेकिन उनके इस कदम को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
फैंस शिल्पा के इस निर्णय से हैरान हैं, क्योंकि Bastian मुंबई के सबसे पॉपुलर रेस्टोरेंट्स में से एक माना जाता था।