सलमान खान की फिल्म भारत ईद के खास मौके पर 5 जून को रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले सलमान खान ने मंगलवार 4 जून के दिन “भारत” की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है। स्क्रीनिंग के लिए सलमान खान ने अपने करीबी लोगों को इनवाइट भी किया है।
सूत्रों के मुताबिक सलमान खान ने अपनी फैमिली और करीबी लोगों के लिए भारत की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है। स्क्रीनिंग के लिए शाहरुख खान को भी इनवाइट किया गया है।
सलमान और शाहरुख एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं। कई बार दोनों को एक दूसरे को सपोर्ट करते देखा जाता है। बॉलीवुड इंड्स्ट्री के ये दो खान सितारे एक दूसरे के साथ मस्ती करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। सलमान हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म जीरो में स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर भी दिखे थे।
यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-