विश्वकप के आखिरी लीग मुकाबले में शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से करारी हार दी है। जिसमें केएल राहुल ने (111) और रोहित ने (103) रन की शानदार शतकीय पारी खेली है। इस शानदार जीत के साथ ही इंडिया टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को पीछे छोड़ते हुए अंक सूची में टॉप पर पहुंच गई है।
पढ़े और जाने कौन-सी टीम से होगा मुकाबला…
- भारत बनाम न्यूजीलैंड
विश्वकप 2019 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 जुलाई को मेनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में यह शानदार मुकाबला खेला जाएगा। अभी तक टीम इंडिया ने नौ मैचों में से सात में जीत हासिल की है, तो वही एक मैच में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच बेनतीजा रहा। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने नौ मैचों में से पांच में जीत हासिल की है, और तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा।
- इंग्लैड बनाम ऑस्ट्रलिया
विश्वकप 2019 में सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला इग्लैंड और ऑस्ट्रलिया के बीच 12 जुलाई को वर्मिंगम के मैदान में खेला जाएगा। ऑस्ट्रलिया ने अब तक नौ मैचों में से सात में जीत हासिल की है और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है वही, दूसरी मेजबान टीम इंग्लैंड ने नौ मैचों में से छह में जीत हासिल की है औऱ तीन में हार का सामना करना पड़ा है।