17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news बुजुर्ग का प्यार देख भावुक हुए दुकानदार ने ₹20 में दिया मंगलसूत्र!

बुजुर्ग का प्यार देख भावुक हुए दुकानदार ने ₹20 में दिया मंगलसूत्र!

11

कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती, और इसे एक बार फिर साबित किया है महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के रहने वाले एक बुजुर्ग जोड़े ने. सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से सामने आई उनकी प्रेम कहानी ने लोगों को भावुक कर दिया है.

हाल ही में 93 साल का एक बुजुर्ग अपनी पत्नी के लिए मंगलसूत्र खरीदने एक ज्वेलरी की दुकान पर पहुंचा. पारंपरिक सफेद धोती-कुर्ता और टोपी पहने बुजुर्ग अपनी पत्नी का बड़े प्यार से हाथ थामकर ज्वेलरी की दुकान में दाखिल हुआ.

डॉ. पूर्णिमा नाम की एक एक्स यूजर ने बुजुर्ग जोड़े की कहानी साझा करते हुए बताया कि कैसे ये प्यारा जोड़ा मंगलसूत्र निहार रहा था. इस पर जब दुकानदार ने पूछा कि उनके पास कितने पैसे हैं, तो बुजुर्ग महिला ने अपने पास रखे 1,120 रुपये निकालकर दुकान मालिक को दे दिए.

जिस बात ने लोगों का दिल जीत लिया, वो है इसके बाद हुई घटना. वीडियो में आप देखेंगे कि दुकानदार ने और पैसे मांगने के बजाय मजाकिया लहजे में कपल से कहा, इतने पैसे? यह सुनकर बुजुर्ग को लगा कि शायद कम हैं, तो उन्होंने बैग से कुछ सिक्के निकालने शुरू कर दिए. लेकिन तभी दुकानदार ने सिर्फ 20 रुपये लेकर उन्हें वो मंगलसूत्र दे दिया.