17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर संजीव जीवा की लखनऊ कोर्ट में हुई...

मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर संजीव जीवा की लखनऊ कोर्ट में हुई हत्या, वकीलों के कपड़ों में आए थे हमलावर।

6

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्तार अंसारी के करीबी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ये घटना लखनऊ सिविल कोर्ट परिसर की है.पुलिस घटनास्थल पर तैनात है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. लखनऊ सिविल कोर्ट के परिसर में मुख्तार अंसारी के करीबी को गाली मारकर हत्या कर दी गई है. वकील की ड्रेस में आए बदमाश ने मुख्तार अंसारी के करीबी संजीव जीवा पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी हैं, जिससे कचहरी में भगदड़ और अफरातफरी का माहौल है. इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी और एक बच्ची भी घायल हो गई है.

ब्रह्मदत्त द्विवेदी मर्डर केस में पश्चिमी यूपी के कुख्यात बदमाश संजीव जीवा बुधवार को पेशी के लिए लखनऊ सिविल कोर्ट आया था. इस दौरान एक बदमाश वकील के कपड़े में कचहरी पहुंचा और संजीव जीवा पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दी. घटना के अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गया है. इस गोलीबारी में उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक पुलिस कर्मी और एक बच्ची भी एक घायल हो गई है. सूचना पर भारी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.

ReadAlso;दिल्ली में अमित शाह के घर के बाहर मणिपुर के कुकी समाज का प्रदर्शन, शांति बहाली की मांग