कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में घर से निकलने वालों पर Salman Khan खूब गुस्सा उतार रहे हैं। वीडियो शेयर कर यह तक कहा कि चंद जोकरों की वजह से बीमारी फैल रही है। लेकिन सलमान खान के पिता Salim Khan को सड़क पर टहलते हुए देखा गया। उन पर लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है। हालांकि उन्होंने सफाई भी दी कि उनके पास सरकार से लिया हुआ पास है क्योंकि लोयर बैक की समस्या के कारण डॉक्टर ने वॉक करने की सलाह दी है।
मुंबई के बांद्रा के एक शख्स का कहना है कि सुबह आधे घंटे सलीम खान वॉक करते दिखते हैं। पिंकविला को बताया कि शुरुआत में तो लगा कि एक-दो दिन की बात होगी लेकिन वह पिछले 3 सप्ताह से एक दिन छोड़कर वॉक करते हुए देखा है। वह अपने दोस्तों के साथ आते हैं। सुबह 8.30 से 9 बजे तक रहते हैं। यह भी सवाल उठाया गया कि आम इंसान को बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है और सितारों और उनके परिवार के लिए नियमों में छूट है?
सलीम खान ने इन आरोपों को लेकर पिंकविला को बताया, ‘मुझे डॉक्टरों ने सलाह दी है कि मैं अपना चलना जारी रखूं क्योंकि मेरे पीठ के निचले हिस्से में दर्द है। मैं पिछले 40 सालों से वॉक रहा हूं और डॉक्टर ने मुझे बताया है कि अगर मैं अचानक बंद कर दिया, तो यह मेरी पीठ पर असर डाल सकता है।’
उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा, मेरे पास 30 अप्रैल तक सरकार द्वारा जारी पास है और मैं सभी मानदंडों का पालन कर रहा हूं। यह केवल मेडिकल ग्राउंड्स पर है कि मुझे बाहर टहलने की अनुमति है। मैं एक कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं।’