17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news SAI ने 2509 खेलो इंडिया खिलाड़ियों के लिए जारी किये 7.22 करोड़...

SAI ने 2509 खेलो इंडिया खिलाड़ियों के लिए जारी किये 7.22 करोड़ रूपये

2

भारतीय खेल प्राधिकरण ने पूरे 21खेलों में कुल 2509 खेलो इंडिया एथलीटों (केआईए) के लिए कुल 7.22 करोड़ रुपये जनवरी से मार्च 2022 तक के लिए पॉकेट भत्ते (ओपीए) के रूप में जारी किए हैं।

सालाना खेलो इंडिया छात्रवृत्ति योजना के अनुसार मान्यता प्राप्त अकादमियों में प्रत्येक आवासीय एथलीट प्रशिक्षण के लिए 6.28 लाख रुपये की वित्तीय सहायता आवंटित की जाती है। इसमें 1.20 लाख रुपये का पॉकेट भत्ता शामिल है।

पॉकेट भत्ता (ओपीए) (सालाना 1.20 लाख रुपये) सीधे एथलीट के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिया जाता है, जबकि शेष राशि उस खेलो इंडिया अकादमी में खिलाड़ी के प्रशिक्षण,भोजन,आवास और शिक्षा पर खर्च की जाती है जहां खिलाड़ी प्रशिक्षण लेता है। इसमें गृहनगर की यात्रा,घर पर रहने के दौरान आहार पर हुए खर्च और खिलाड़ियों द्वारा किए गए अन्य विविध खर्च भी शामिल हैं। वित्त पोषण खेलो इंडिया टैलेंट डेवलपमेंट (केआईटीडी) योजना के अनुसार किया गया है।