Home news म्यूनिख में एस जयशंकर की यूक्रेनी विदेश मंत्री से मुलाकात, युद्ध समाधान...

म्यूनिख में एस जयशंकर की यूक्रेनी विदेश मंत्री से मुलाकात, युद्ध समाधान और द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा

3

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को जर्मनी के म्यूनिख में म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस (MSC) के दौरान अपने यूक्रेनी समकक्ष एंड्री सिबिहा के साथ बैठक की। इस बैठक में दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन युद्ध के समाधान की दिशा में चल रहे प्रयासों पर चर्चा की। साथ ही द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने के बारे में भी बातचीत हुई।

जयशंकर ने तस्वीर की साझा

विदेश मंत्री जयशंकर ने ‘एक्स’ पर मुलाकात की एक तस्वीर साझा की और कहा, ”आज #MSC2025 के दौरान यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा से मिलकर अच्छा लगा। यूक्रेन संघर्ष के समाधान की दिशा में चल रहे प्रयासों पर चर्चा की। हमारे द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने के बारे में भी बात की।
कब से चल रहा है युद्ध

गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से युद्ध जारी है और थमने का नाम नहीं ले रहा है। इन दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से भारत ने बातचीत और कूटनीति के माध्यम से संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान किया है। साथ ही भारत ने शांति की शीघ्र वापसी के लिए हर संभव मदद मुहैया कराने की इच्छा भी व्यक्त की है।

म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के इतर जयशंकर ने जर्मनी में बवेरिया के मंत्री-राष्ट्रपति सोडर से भी मुलाकात की और आर्थिक और प्रौद्योगिकी सहयोग पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय स्थिति पर भी बातचीत की। इस मौके पर जयशंकर ने मार्कस सोडर को भारत आने का न्योता भी दिया।