
बिहार: कटिहार में डॉक्टर ने रूस की अनस्तासिया संग रचाई हिंदू रीति-रिवाजों से शादी, विदेशी बहू ने जीता दिल
बिहार के कटिहार जिले में हाल ही में हुई एक अनोखी शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। कटिहार के रहने वाले डॉक्टर अनुभव शाश्वत ने रूस (रसिया) की रहने वाली अनस्तासिया से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह किया।
दोनों ने कटिहार के दुर्गा मंदिर में पारंपरिक तरीके से सात फेरे लिए। इस दौरान विदेशी बहू अनस्तासिया ने भारतीय परिधान पहनकर, अपनी सादगी और भारतीय संस्कृति के प्रति प्रेम से सभी का दिल जीत लिया।
इस खास शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही हैं, लोग इस अंतरराष्ट्रीय प्रेम कहानी को खूब सराह रहे हैं।