17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime रूस का यूक्रेन पर हवाई हमला, पैसेंजर ट्रेन और रेलवे स्टेशन को...

रूस का यूक्रेन पर हवाई हमला, पैसेंजर ट्रेन और रेलवे स्टेशन को बनाया निशाना

8

यूक्रेन के उत्तरी क्षेत्र सुमी (Sumy) में रूस ने शनिवार को बड़ा हवाई हमला किया। इस हमले में एक पैसेंजर ट्रेन और रेलवे स्टेशन को निशाना बनाया गया। क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह ह्रीहोरोव ने बताया कि हमले में ट्रेन को गंभीर नुकसान पहुंचा है और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। गवर्नर ने सोशल मीडिया पर जलती हुई ट्रेन के डिब्बे की तस्वीर साझा की और कहा कि राहत व बचाव टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं।

लगातार बढ़ रहे हैं रूसी हमले

यह हमला रूस की उस एयरस्ट्राइक मुहिम का हिस्सा है, जिसमें पिछले दो महीनों से यूक्रेन के रेलवे नेटवर्क को लगातार टारगेट किया जा रहा है। लगभग हर दिन रूसी सेना यूक्रेन के परिवहन ढांचे पर हमले कर रही है।

सिर्फ एक दिन पहले ही रूस ने यूक्रेन की राज्य गैस और तेल कंपनी नाफ्टोगैज़ के ठिकानों पर हमला किया था। इस हमले में रूस ने 35 मिसाइलें और 60 ड्रोन दागे, जो खारकीव और पोल्टावा क्षेत्रों में गिरे।

नाफ्टोगैज़ पर सबसे बड़ा हमला

नाफ्टोगैज़ के सीईओ सर्जी कोरेत्स्की के अनुसार यह अब तक का सबसे बड़ा हमला था। इससे गैस उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ और करीब 8,000 उपभोक्ताओं की बिजली कट गई। कई गैस प्लांट्स को गंभीर क्षति पहुंची है। कोरेत्स्की ने कहा, “इस हमले का कोई सैन्य औचित्य नहीं है।”

ऊर्जा ढांचे पर निशाना

रूसी रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि उसने यूक्रेन के गैस और ऊर्जा ढांचे पर बड़े पैमाने पर रातभर हमले किए। मंत्रालय का दावा है कि इन हमलों में सैन्य-औद्योगिक स्थलों को भी निशाना बनाया गया। सर्दियों के करीब आते ही रूस ने ऊर्जा ढांचे पर हमले तेज कर दिए हैं, जिससे कई क्षेत्रों में लंबे ब्लैकआउट हो रहे हैं।

यूक्रेन का पलटवार

यूक्रेन भी चुप नहीं बैठा है। हाल के महीनों में कीव की सेना ने रूस के भीतर तेल रिफाइनरियों पर हमले तेज कर दिए हैं। सितंबर में ही यूक्रेन ने रूस और उसके कब्जे वाले इलाकों में 19 तेल ठिकानों पर ड्रोन हमले किए, जिसके चलते रूस के कई हिस्सों में ईंधन की कमी हो गई है।