17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news मुंबई में सेना की तैनाती मात्र अफवाह- गृहमंत्री

मुंबई में सेना की तैनाती मात्र अफवाह- गृहमंत्री

4

कोरोना महामारी का प्रकोप महाराष्ट्र में लगातार बढ़ता जा रहा है। खासतौर से मुंबई सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन के बीच मुंबई में सेना की तैनाती की खबरें चल रही हैं। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इसे एजेंडा प्रेरित और शरारती द्वारा फैलाई जा रही अफवाह बताया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस हालात को काबू में करने में सक्षम है। बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जरूरत पड़ने पर केंद्र से अतिरिक्त सुरक्षा बल मांगने की बात कही थी। गृह मंत्री देशमुख ने कहा कि सेना की तैनाती का माहौल बनाना किसी खास एजेंडे के तहत किया गया।

देशमुख ने ट्वीट किया कि मुंबई में सेना की तैनाती की अफवाह शरारत के तहत फैलाई जा रही है। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मुंबई पुलिस हालात से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। दूसरे तरह का माहौल बनाना एजेंडा प्रेरित है।

इससे पहले शुक्रवार शाम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो पुलिसकर्मियों को चरणबद्ध तरीके से आराम देने के लिए उनकी सरकार केंद्र से अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग कर सकती है। उद्धव ने ये भी कहा था कि इसका यह मतलब नहीं कि मुंबई को सेना के हवाले कर दिया जाएगा।