रील वीडियो बनाने का नशा युवा पीढ़ी पर इस कदर चढ़ा हुआ है कि नियम-कायदे-कानून तक ताख पर रख दिए जा रहे हैं। नोएडा की एक्वा लाइन मेट्रो में भयानक मंजूलिका अवतार के बाद अब मनी हाइस्ट की भी एंट्री हो गई है। मेट्रो में 26 जनवरी से कुछ दिन पहले बहुरुपिये वेशभूषा में ऐसी हरकतों से लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।
मंगलवार को दिल्ली मेट्रो के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़की फिल्म भूलभुलैया की किरदार मंजूलिका के कॉस्ट्यूम पहनकर यात्रियों को डराती हुई नजर आ रही है। 22 सेकेंड के इस वीडियो में यात्री भी लड़की से डरकर अपनी सीट छोड़कर भागते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो नोएडा के एक्वा लाइन मेट्रो का है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
मेट्रो में Money Heist और मंजुलिका की जुगल बंदी, यात्री सहमे! @OfficialDMRC @noidametrorail pic.twitter.com/1bljzkXHHI
— हिमांशु शुक्ल (@himanshu_kanpur) January 24, 2023
इस वीडियो के अलावा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में एक शख्स मनी हाइस्ट वाला मास्क पहने मेट्रो के अंदर दिखाई दे रहा है। उसके हाथ में दो बैग भी हैं। दो दिन बाद राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के भव्य समारोह का आयोजन किया जाना है। इससे पहले इस तरह की संदिग्ध घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं।