
Reliance Industries Limited ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही (Q3) में अपने विभिन्न बिज़नेस सेगमेंट्स में मिला-जुला प्रदर्शन दर्ज किया है। जहां ऑयल एंड गैस सेगमेंट पर दबाव देखने को मिला, वहीं मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने दमदार बढ़त दिखाई।
Q3 FY2025-26 में ऑयल एंड गैस सेगमेंट का तिमाही EBITDA सालाना आधार पर 12.7% घटकर ₹4,857 करोड़ रह गया। कंपनी के अनुसार, इस गिरावट का मुख्य कारण कम राजस्व और मेंटेनेंस गतिविधियों के चलते बढ़ी परिचालन लागत रहा।
इसी दौरान, KGD6 ब्लॉक से उत्पादन स्थिर बना रहा। तीसरी तिमाही में यहां से औसतन 25.6 एमएमएससीएमडी गैस और 17,290 बैरल प्रतिदिन तेल/कंडेनसेट का उत्पादन दर्ज किया गया।
वहीं मीडिया और एंटरटेनमेंट सेगमेंट में RIL की सहयोगी कंपनी जियोस्टार (JioStar) ने मजबूत प्रदर्शन किया। Q3 FY2025-26 में जियोस्टार का राजस्व ₹8,010 करोड़ रहा, जबकि अन्य आय सहित EBITDA ₹1,303 करोड़ दर्ज किया गया।
डिजिटल और टीवी प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों की संख्या में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिली। इस तिमाही में टेलीविज़न नेटवर्क ने 83 करोड़ से अधिक दर्शकों तक पहुंच बनाई और 60 अरब घंटे से ज्यादा का वॉच टाइम दर्ज किया।
जियोहॉटस्टार (JioHotstar) के मासिक सक्रिय यूजर्स (MAUs) औसतन 45 करोड़ रहे, जो तिमाही-दर-तिमाही 13% की वृद्धि को दर्शाता है। यह आंकड़ा आईपीएल वाली तिमाही Q1 FY26 के लगभग बराबर रहा।
इसके साथ ही, नेटवर्क की टीवी एंटरटेनमेंट व्यूअरशिप हिस्सेदारी सालाना आधार पर 100 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 34.6% तक पहुंच गई। Q3 FY2025-26 में जियोहॉटस्टार ने एंटरटेनमेंट कंटेंट में अब तक का सबसे अधिक एंगेजमेंट दर्ज किया।
कंपनी के अनुसार, जियोस्टार के प्लेटफॉर्म्स ने डिजिटल और लीनियर टीवी दोनों माध्यमों पर बेहतर मोनेटाइजेशन और कंटेंट खपत दर्ज की है, जिससे भारत में लाइव स्पोर्ट्स के सबसे बड़े और भरोसेमंद मंच के रूप में इसकी स्थिति और मजबूत हुई है।













