उत्तराखंड में मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश एवं गर्जन के साथ-साथ बिजली चमकने की संभावनाएं हैं जिसे देखते हुए कई जिलों में ” रेड अलर्ट ” घोषित किया है। आपदा प्रबंधन की आईआरएस प्रणाली के तहत नामित अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
रविवार के दिन उत्तराखंड की 4 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के द्वारा हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, एवं टिहरी गढ़वाल के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पूरे प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 17 जुलाई को उधम सिंह नगर, टिहरी गढ़वाल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल एवं नैनीताल जिले में भारी बारिश रहने की संभावनाएं हैं जिसके चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। 18 जुलाई को पूरे प्रदेश भर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वही 19 जुलाई कि यदि बात करें तो सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने के लिए भी आग्रह किया।