17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news राजस्थान: BSP प्रत्याशी का विवादित बयान, कहा- वोटरों को ठोकर मारो

राजस्थान: BSP प्रत्याशी का विवादित बयान, कहा- वोटरों को ठोकर मारो

7

राजस्थान के रामगढ़ से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जगत सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो वोटरों को प्यार से समझाने और बीड़ी व बोतल देने की बात कह रहे हैं। इसमें वो यह भी कह रहे हैं कि अगर वोटर उनको वोट देने को राजी न हो, तो ठोकर मारने की बात कह रहे हैं।
वीडियो में बीएसपी प्रत्याशी जगत सिंह अपने कार्यकर्ताओं से चुनाव प्रचार में जी जान से लगने और मतदाताओं को प्रलोभन देने व धमकाने की सलाह दे रहे है। वो कह रहे हैं, ‘पहले लोगों को प्यार से समझाओ, बीड़ी का बंडल दो, बोतल दो. अगर फिर भी न मानें, तो ठोकर दो। इसके बाद गाड़ी में बैठो और निकल जाओ.’
बता दें कि रामगढ़ में 28 जनवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए सभी राजनीतिक दल पूरी तैयारी में लगे हुए हैं। एक-दूसरे पर आरोप का सिलसिला जारी है। वहीं, चुनाव मैदान में आने के बाद बसपा प्रत्याशी जगत सिंह लगातार विवादों में बने हुए है।
जानकारी के लिए बता दें कि जगत सिंह पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के बेटे हैं। वो हाल ही में भारतीय जनता पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए हैं।