प्रियंका गांधी वाड्रा के राजनीति में आगमन के बाद से सियासी मौसम काफी गरमाती हुई दिखाई पड़ रही है। कांग्रेस के इस कदम को पार्टी के बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है, इसी के साथ साथ सियासत में प्रतिक्रियाओं का दौर भी जारी है। इसी पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अपनी बात कही है। उन्होंने कहा कि वह अच्छी महिला हैं और राहुल जी ने भी मान लिया है कि वह अकेले राजनीति नहीं कर सकते इसलिए वह प्रियंका की मदद ले रहे हैं। यह अच्छी बात है
Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan: She (Priyanka Gandhi Vadra) is a good woman, & Rahul Ji has accepted he can’t do politics all alone, and for that he is taking Priyanka’s help. It is a good thing. pic.twitter.com/0ztrXx2OjL
— ANI (@ANI) January 24, 2019
प्रियंका गांधी को पूर्वांचल का प्रभारी बनाए जाने पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने परिवाद का राज्याभिषेक बताया। उन्होंने कहा था कि यह राहुल गांधी की नाकामी की सार्वजनिक घोषणा है। नए भारत में आखिर कबतक परिवारवाद चलेगा? हमारे लिए पार्टी ही परिवार है जबकि उनके लिए परिवार ही पार्टी है।
J.P.Nadda, BJP UP incharge: Priyanka Gandhi officially becomes General Secretary of Congress , but everyone knows how this household company works. It is also first official declaration from Congress that Rahul ji has failed, he should tell what is his view of Parivarwadi soch? pic.twitter.com/PA2hqNeDZP
— ANI UP (@ANINewsUP) January 23, 2019
वहीं इस पर उत्तरप्रदेश में भाजपा के प्रभारी जेपी नड्डा ने कहा था कि आधिकारिक रूप से प्रियंका गांधी को महासचिव बनाया दिया गया है, हर किसी को पता है यह परिवार की पार्टी है। यह राहुल गांधी की नाकामी का पहला एलान है। उन्हें यह बताना चाहिए कि परिवारवादी सोच पर उनकी क्या राय है?