17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news नहीं थम रही ”रेस” की रफ्तार, कमाए इतने करोड़

नहीं थम रही ”रेस” की रफ्तार, कमाए इतने करोड़

9

: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की एक्शन से भरपूर फिल्म Race 3 को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं लेकिन उसके बावजूद सिनेमा थियेटरों पर इसकी कमाई का सिलसिला जारी है। बता दें कि ‘रेस-3’ ने शुरुआती तीन दिनों में सौ करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। वीकडे पर फिल्म की कमाई में गिरावट जरूर आई, बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, Race 3 ने बुधवार को 8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।

 

फिल्म की कहानी शमशेर सिंह (अनिल कपूर ) से शुरू होती है, जो करीब 25 साल पहले भारत से एक साजिश का शिकार होकर अल शिफा आइसलैंड आ जाता है। वह अवैध हथियारों का डीलर है। उसके बड़े भाई रणछोड़ सिंह का बेटा सिकंदर (सलमान खान) उसका दायां हाथ है। बड़े भाई की एक एक्सिडेंट में मौत के बाद शमशेर ने अपनी भाभी से शादी कर ली थी, जिससे उसके दो जुड़वा बच्चे सूरज (साकिब सलीम) और संजना (डेजी शाह) हैं। फिल्म का एक और किरदार यश (बॉबी देओल) सिकंदर का बॉडीगार्ड है। वहीं जेसिका (जैकलीन फर्नांडिस) पहले सिकंदर की गर्लफ्रेंड थी, लेकिन फिर वह यश के साथ आ जाती है।