पुष्कर सिंह धामी ने सीएम पद की शपथ ली, उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने दिलाई शपथ

0

पुष्कर सिंह धामी ने 23 मार्च बुधवार को उत्तराखंड के सीएम पद की शपथ ली, उन्हें उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 12वें सीएम बन गए हैं, वे लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के सीएम बनने वाले पहले नेता हैं, देहरादून के परेड ग्राउंड में हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए।

पुष्कर सिंह धामी के साथ 8 मंत्री भी शपथ ले रहे हैं, चंदन राम दास, रितू खंडूरी (स्पीकर), सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, सुवोध यूनियाल, रेखा आर्य, गणेश जोशी, विनोद कंडारी, सौरभ बहुगुणा, धनसिंह रावत धामी सरकार में मंत्री होंगे।

पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, समेत कई राज्यों के सीएम देहरादून के परेड ग्राउंड पहुंचे।