Punjab Election: कैप्‍टन का दावा- नवजोत सिद्धू को मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए पाक PM ने की थी सिफारिश

0

पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने एक बड़ा दावा करके सियासी महकमों में हड़कंप मचा दिया है ।

अमरिंदर सिंह ने दावा किया है कि उन्हें पाकिस्तान से एक मैंसेज मिला है कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनसे अपील की है कि वो पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को अपने मंत्रिमंडल में रख सकते हैं. अमरिंदर सिंह ने अपने एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान से मुझे मैसेज आया कि प्रधानमंत्री ने एक निवेदन किया है कि अगर आप नवजोत सिंह सिद्धू को अपने मंत्रीमंडल में रखना चाहते हैं तो मैं इसका आभारी रहूंगा.’ सिंह ने आगे कहा, ‘मैसेज में यह भी कहा गया कि सिद्धू हमारे पुराने मित्र है।

लेकिन अगर वे ठीक से काम न करें तो उन्हें निकाल देना.’ अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘हालांकि मैंने इसके लिए इनकार कर दिया और अपनी कैबिनेट से भी उन्हें निकाल दिया. क्योंकि सिद्धू किसी काम के नहीं हैं. वो अयोग्य हैं. उनको कोई भी कार्य करना नहीं आता, सिंह ने कहा, मैंने 28 जुलाई को सिद्धू को अपने मंत्रिमंडल से बाहर निकाल दिया।

https://twitter.com/GathaBharat/status/1485615444799418369?s=20