पुलवामा हमला : ‘तुम्हारे शौर्य के गीत, कर्कश शोर में खोये नहीं, गर्व इतना था कि हम देर तक रोये नहीं’

0

14 फरवरी साल 2019 वो वक्त वो दिन कोई नहीं भूल सकता, उस दिन भारत माता की कोक सुनी हो गई थी। उस दिन आसमां भी फुट-फुट कर रोया था। जब देश के वीर सपूतों के शहादत की खबर आई थी। किसी ने अपना बेटा, अपना पति, अपना भाई तो किसी ने अपने पिता को खो दिया था। वो वक्त आज भी याद कर दिल सहम जाता है। अपने वीर सपूतों को याद कर आखें आज भी नम हो जाती है।

पाकिस्तान की नापाक करतूत के कारण आज ही के दिन पिछले साल हमने अपने 40 जवानों को खो दिया था। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की आज पहली बरसी है और देश शहीद जवानों को सलाम कर रहा है। सीआरपीएफ ने भी अपने जवानों को याद किया है और लिखा है ‘हमने भूला नहीं, हमने छोड़ा नहीं’। 14 फरवरी को जब हमला हुआ था, तब भी सीआरपीएफ ने कुछ ऐसा ही ट्वीट किया था।

“तुम्हारे शौर्य के गीत, कर्कश शोर में खोये नहीं।

गर्व इतना था कि हम देर तक रोये नहीं।”

WE DID NOT FORGET, WE DID NOT FORGIVE: We salute our brothers who sacrificed their lives in the service of the nation in Pulwama. Indebted, we stand with the families of our valiant martyrs. pic.twitter.com/GfzzLuTl7R

— 🇮🇳CRPF🇮🇳 (@crpfindia) February 13, 2020

 शुक्रवार को CRPF ने ट्वीट कर लिखा, ‘तुम्हारे शौर्य के गीत, कर्कश शोर में खोये नहीं। गर्व इतना था कि हम देर तक रोये नहीं’ आगे लिखा गया,  ‘हमने भूला नहीं, हमने छोड़ा नहीं। हम अपने भाईयों को सलाम करते हैं, जिन्होंने पुलवामा में देश के लिए जान दी। हम उनके परिवारों के साथ कंधे से कंधा लगाकर खड़े हैं’।