17.6 C
New York
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news लॉक डाउन में भी जनता बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने के...

लॉक डाउन में भी जनता बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए हुई मजबूर

2

जट्टारी कस्बा मैं आम जनता के साथ-साथ गोवंश भी पानी के लिए परेशान बताया जा रहा है कस्बा के उसरह रोड स्थित श्री श्याम पुरुषोत्तम गौशाला मैं व उसके आसपास के कई घरों में पिछले करीब 6 दिन से बिजली न आने के कारण लोगों को मजबूरन सड़क पर आना पड़ा कोरोना महामारी के चलते लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की वही पुरुषोत्तम गौशाला के अध्यक्ष शिवदत्त शर्मा ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक हफ्ता से गौशाला में रह रहे करीब 650 गोवंश पर पानी का घोर संकट है जो कि पानी के लिए तरस रहा है जिसकी शिकायत हमने लाइनमैन से लेकर एस.डी.ओ. तक की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई है जिसके कारण हमें मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा वहीं लोगों ने बिजली विभाग पर तरह-तरह के आरोप भी लगाए कुछ लोगों का कहना है कि सरकार बात बात पर कह रही है घर में ही रहे लेकिन जब 8 दिन बिजली नहीं आएगी तो घर में कैसे रह सकते हैं वहीं बिजली विभाग के अधिकारी एस डी.ओ. ने पल्ला झाड़ते हुये कहाँ कि जिस ट्रांसफॉर्म से उन घरों की लाइन जा रही है उस ट्रांसफॉर्मर पर टुबल का कनेक्शन है जिस पर करीब 6 लाख रूपये का बिल बकाया है लेकिन बिजली के कारण घरों को जो समस्या हो रही है उसका समाधान जल्द ही कराया जाएगा।