17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे प्रयागराज का दौरा, कई परियोजनाओं का करेंगे...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे प्रयागराज का दौरा, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

3

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहली बार रायबरेली में जनसभा करने का मौका मिला है। यह जनसभा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली में है।

वैसे तो PM मोदी यहां विकास की कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने पहुंचे हैं, लेकिन उनके इस दौरे के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।

हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों को आगामी लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था। इन चुनावों के नतीजों में बीजेपी के हाथ से तीन राज्य की सत्ता जाती रही, तो वहीं दो अन्य राज्य में पार्टी कुछ खास नहीं कर पाई।

लिहाजा बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा ध्यान अब आगामी लोकसभा चुनावों पर केंद्रित है। सीटों के लिहाज से सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को उसके ही घर में घेरने की कोशिश हो रही है।

बता दें कि तीन वाकयों-1977, 1996 और 1998 छोड़ दें तो रायबरेली की जनता ने हर चुनाव में कांग्रेस का साथ दिया है. बीते चार साल के दौरान बीजेपी की रणनीति कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी तक सीमित रही।

जहां से पिछला चुनाव हारीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लगातार दौरे करती रहीं और यहां के स्थानीय मुद्दों और विकास को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष को घेरती रहीं, लेकिन जब बात सोनिया गांधी की सीट पर अपने अभियान की शुरूआत पीएम मोदी स्वयं करने जा रहे हैं।

इससे पहले अप्रैल के महीने में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रायबरेली में रैली की थी, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश प्रताप सिंह बीजेपी में शामिल हुए थे। शाह की इस रैली को अब तक रायबरेली में की गई सबसे बड़ी रैली बताया जा रहा था, लेकिन रविवार को पीएम की रैली को और भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है।

बीजेपी का दावा है कि रेल कोच फ्रैक्ट्री के मैदान में 2 लाख लोग शामिल होंगे।  बीजेपी नेता विजय बहादुर पाठक का कहना है कि  विगत वर्षों में पहली बार प्रधानमंत्री रायबरेली आ रहे हैं। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने रायबरेली और अमेठी के विकास की लगातार अनदेखी की है। पीएम मोदी यहां विकास पर बात करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायबरेली स्थित मॉडर्न कोच फैक्ट्री की रोबोटिक लाइंस का मुआयना करेंगे। चार साल पहले तक इसकी पहचान महज कोच की साज-सज्जा करने वाले कारखाने के रूप में थी, लेकिन 2014 में सरकार ने जैसे ही इसे पब्लिक सेक्टर यूनिट का दर्जा दिया मेक इन इंडिया के तहत न केवल यहां बड़े पैमाने पर निवेश की शुरुआत हुई बल्कि मॉडर्न कोच फैक्ट्री का नया नाम देकर इसे अत्याधुनिक कोच कारखाने का दर्जा देने का कार्य प्रारंभ हुआ।

रायबरेली के दौरे के बाद PM मोदी जाएंगे। जहां वे अकबर के किले में अक्षयवट के दर्शन करेंगे और संगम तट पर गंगा पूजन भी करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी झूंसी के संत निरंकारी मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जिसके बाद वे बमरौली एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल पहुंचेंगे और इसका उद्घाटन भी करेंगे।

यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-