Home Entertainment Bollywood प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘नाटू-नाटू’ की जीत के लिए टीम को दी...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘नाटू-नाटू’ की जीत के लिए टीम को दी बधाई, किया ट्वीट

राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘आरआरआर’ को मिली सफलता को पूरा देश सेलिब्रेट कर रहा है। इस ऐतिहासिक फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में बेस्ट ओरिजिनल गाने के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। तेलुगु फिल्म के इस लोकप्रिय गानों ने कई बड़े हॉलीवुड गानों को नॉमिनेशन में मात देकर जीत हासिल की। ‘आरआरआर’ को मिली इस इंटरनेशनल सफलता के बाद सोशल मीडिया पर ट्वीट की बाढ़ आ गई। कई सितारों के बीच अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘आरआरआर’ की पूरी टीम को बधाई देते हुए इसे भारत के लिए एक गौरव का पल बताया है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आरआरआर’ को अंतराष्ट्रीय स्तर पर मिली इस बड़ी सफलता पर अपनी खुशी व्यक्त की है। पीएम मोदी ने पूरी टीम को इस सक्सेस के लिए बधाई देते हुए ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह एक बहुत ही खास उपलब्धि है। एम एम कीरावानी, प्रेम रक्षित, काल भैरव, चंद्रबोस, राहुल सिप्लिगुंज को मैं बधाई देता हूं। एस एस राजामौली, तारक, राम चरण और आरआरआर की पूरी टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस खास सम्मान ने हर भारतीय को गौरान्वित किया है।

नाटू-नाटू गाने ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में कई बड़े हॉलीवुड सिंगर्स और उनके बेहतरीन गानों को पीछे छोड़कर इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर सफलता हासिल की है। एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के इस गाने को एम एम कीरवानी ने कम्पोज किया है और राहुल सिप्लिगुंज और काला भैरव ने इसे अपनी आवाज में गाया है। आपको बता दें कि गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में बाहुबली के निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ को दो अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म को नॉन इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म के लिए नॉमिनेशन मिला तो वही फिल्म के लोकप्रिय गाने ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल गाने के लिए नॉमिनेशन में शामिल किया गया।

Exit mobile version